मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र से पुलिस तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये शराब तस्कर किराए के मकान को अवैध शराब की डिस्टलरी बनाए हुए थे और वहीं से शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने इन तीनों के पार से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक इंडिका कार,बाइक और तमंचा बरामद किया है।
थाना किठौर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान उनको सूचना मिली कि सोनू पुत्र अजव सिंह निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड पिछले कई महीने से किठौर क्षेत्र में किराये का मकान लेकर रह रहा है। उसने इस मकान का अवैध शराब का गोदाम बना रखा है। इसी मकान में वो अवैध शराब लाकर उसकी पैकिंग कर उसको बोतल और पव्वों में भरकर उन पर लेबिल लगाकर आसपास के क्षेत्र में बेचने का काम करता है। सूचना पर एसओजी और सर्विंलास हापुड व थाना किठौर पुलिस द्वारा अपने-अपने व्यक्तिगत सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से संयुक्त कार्यवाही करते हुए कस्बा किठौर मे हाफिज सहादत के मकान में किराए पर रह रहे सोनू का  पता लगा लिया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मकान में छापा मारकर सोनू और उसके दो साथी आर्यन पुत्र यशपाल नि0 ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व अमीर अहमद पुत्र इस्लाम नि0 मौ0 सलातीन कस्बा व थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान इनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। अभियुक्त सोनू पर दिल्ली एंव उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 15 मुकदमें दर्ज हैं।पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी शराब, खाली व भरे पब्वे, ढक्कन, स्टीकर, होलोग्राम के अलावा अन्य समान बरामद किया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts