100 बच्चों को गोद लेकर करेगा उनकी मदद

- पालन-पोषण से शिक्षा तक की जिम्मेदारी उठायेगा

मेरठ। कोरोना संक्रमण के कारण देश के अनेक बच्चे अपने माता-पिता के प्यार से वंचित हो गये हैं। यह बच्चे आज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ ने ऐसे सौ बच्चों को गोद लेने और उनको आईआईएमटी द्वारा संचालित बोर्डिंग स्कूल अथवा हाॅस्टल में रखकर संपूर्ण पालन-पोषण करने का निर्णय लिया है। इन बच्चों को शिक्षा, भोजन, आवास, चिकित्सा एवं अन्य जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध करायीं जायेंगी।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता  ने बताया कि, कोरोना काल में अनेक बच्चों ने अपने माता-पिता के वियोग का दुख उठाया है। कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके इन बच्चों को उनके अभिभावकों की कमी का अहसास न हो और उनके जीवन यापन अथवा भविष्य निर्माण में कोई आर्थिक संकट रूकावट न बन पाये, यही आईआईएमटी समूह का प्रयास रहेगा। इन बच्चों की नौकरी लगने तक या बेटियों का विवाह हो जाने तक आईआईएमटी विश्वविद्यालय अभिभावक बनकर उनका साथ निभायेगा। ऐसे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन सफल बना सके इसका संपूर्ण ध्यान रखा जायेगा।
आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक मयंक अग्रवाल जी ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के प्रयासों के अन्र्तगत आईआईएमटी समूह यह प्रयास कर रहा है। यदि आपकी जानकारी में ऐसे बच्चे हों जिन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो दिया हो, तो उनके विषय में सुनील शर्मा, मोबाइल नंबर 9927067646 पर जानकारी दें या बच्चों का संपर्क करायें। आपके सहयोग से इन बच्चों का भविष्य निर्माण संभव हो सकेगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts