उप जिलाधिकारी ने दादरी व जिला पंचायती राज अधिकारी ने ग्राम दुजाना की निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ की बैठक



नोएडा, 20 मई 2021 दादरी तहसील के अंतर्गत गठित निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ गुरुवार को उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाइन बैठक की। बैठक में उप जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि यदि उनके गांव में कहीं पर भी कोरोना के लक्षण प्रदर्शित होते हैं तो तत्काल कंट्रोल रूम एवं जिला प्रशासन को सूचना उपलब्ध कराई जाए ताकि वहां पर टेस्टिंग के लिए शिविर लगाकर प्रभावित व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जा सके। इसी क्रम में जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने भी ग्राम दुजाना की निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं प्रभावित व्यक्तियों को इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा वृहद कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता ने दादरी तहसील के अंतर्गत और जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने ग्राम दुजाना के अंतर्गत गठित निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में सभी सदस्यों से कहा गया कि यदि उनके गांव में कहीं पर भी किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रदर्शित होते है तो वह तुरंत इस संबंध में कंट्रोल रूम एवं जिला प्रशासन को सूचना दें ताकि वहां पर शिविर लगाकर प्रभावित व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट कराकर उनको चिन्हित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्तियों को मेडिकल किट एवं अन्य सुविधाएं सभी निगरानी समितियों के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। उप जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना को रोकने एवं प्रभावित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज मुहैया कराने में सभी निगरानी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी निगरानी समिति अपने अपने गांव में विशेष अभियान चलाकर कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनकी टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा सके और उनका प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज भी मुहैया कराया जा सके।
 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts