मेरठ। बुधवार की सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र में पेड़ से कार के टकराने के बाद हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त दिल्ली पुलिस के जवान के रूप में हुई है, जो केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात था। बताया जाता है घटना के समय युवक अपनी बीमार मां को देखने के लिए जा रहा था। हादसा इतना दर्दनाक देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है मेरठ-बड़ौत मार्ग पर कलीना गांव के पास मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हुंडई एक्सेंट कार अचानक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धमाके के साथ कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कार की ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ चालक को फंसे देख प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद खिवाई रिपोर्टिंग चौकी के इंचार्ज सुभाष चंद्र पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बमुश्किल कार में फंसे घायल युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि युवक की जेब से बरामद हुए कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त बागपत जिले के बामनौली गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई। जिसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। इसी के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद थाने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र दिल्ली पुलिस में जवान था। सुरेंद्र फिलहाल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात था। सुरेंद्र के परिवार के लोगों ने बताया कि वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए गांव जा रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है नींद की झोंक में सुरेंद्र की कार पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts