Meerut-सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मवाना रोड मेरठ में ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन 25 मई से31 मई तक किया गया। जिसमें 5 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों ने समर कैंप का आनंद लिया। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को शिक्षण, प्रशिक्षण द्वारा उजागर करना व उनका सर्वांगीण विकास करना रहा। कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंडाला, वैदिक गणित, रचनात्मक लेखन कौशल, पब्लिक स्पीकर, फूलों की सजावट, संगीत, शिल्प कला, बेकिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, योग, रेडियो जॉकी, ओरिगेमी, आदि गतिविधियों का आनंद लिया।इन गतिविधियों के नियमित अभ्यास एवं प्रशिक्षण के लिए कुशल प्रशिक्षकों के निर्देशन में उपरोक्त सभी गतिविधियां आयोजित की गई।
सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और प्रत्येक गतिविधि में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उनके स्थान के अनुसार सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया।समर कैंप में आयोजित गतिविधियों में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय के निदेशक श्री विशाल जैन,  अकेडमिक डायरेक्टर श्री नाज़िश जमाली, प्रधानाचार्या श्री मती पारोमिता दास उकिलने इस महामारी काल मे भी इतना उत्साह दिखाने के लिए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts