खुद से कोई भी दवा न लें, चिकित्सक से लें परामर्श


शामली, 18 मई 2021। यूं तो बुखार, गले में जकड़न कोरोना के लक्षण हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना के साथ वायरल बुखार का भी समय चल रहा है। यदि बुखार आता है तो कोरोना समझकर परेशान न हों। ऐसे में सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में खराश व बुखार जैसे लक्षण सामान्य सी बात है। मौसम बदलने से भी लोग वायरल की चपेट में जाते हैं। मगर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग बुखार होते ही खुद को कोरोना संक्रमित मान लेते हैं, जो गलत है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय अग्रवाल का कहना है कि पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें और उनके बताए इलाज से यदि तीन-चार दिन में भी तबीयत में सुधार नहीं होता है तो कोरोना की जांच कराएं। बुखार होने पर व्यक्ति का परेशान होना लाजमी है। ऐसे में जरूरी है कि खुद को सामान्य रखने की कोशिश करें और परेशान न हों। कोरोना के चलते टेलीमेडिसन का प्रचलन बढ़ गया है। इसलिए अपने जानकार चिकित्सक को फोन कर लक्षण के आधार पर परामर्श लें। मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर न खाएं और बताए गए परहेज भी करें। इस दौरान फल व सलाद खाएं और ऑक्सीजन का स्तर चेक करते रहें। खांसी होती है तो भाप भी लेते रहें। तीन-चार दिन तक बुखार न उतरे तो कोरोना की जांच कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना के डर से लोग बुखार होने पर अस्पताल या क्लीनिक जाने से बच रहे हैं। बुखार होने पर कुछ लोग खुद ही पैरासिटामॉल लेकर खा लेते हैं। यदि आप चिकित्सक नहीं हैं तो खुद से कोई भी दवा न लें। उन्होंने बताया जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कॉविड कमांड कंट्रोल सेंटर 01398-270203 पर प्रतिदिन दिन में दो बार मरीजों के परिवारजनों को उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी दी जाती है। कोरोना के बीच लोगों की सहूलियत के लिए जारी नंबर पर परामर्श ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts