ढाका।  बंगलादेश की एक अदालत ने डेली प्रोथोम अलो की वरिष्ठ रिपोर्टर रोजिमा इस्लाम को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत दायर एक मामले में जमानत पर रिहा कर दिया।
ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बाकी बिल्लाह की आभासी अदालत में रोजिमा इस्लाम को 5000 टका के बॉंड पर जमानत पर रिहा किया और उससे अपना पासपोर्ट भी जमा करने का कहा गया है।
इससे पहले गुरुवार को इसी अदालत में रोजिना की जमानत पर मामले की सुनवाई खत्म हुई थी। अदालत ने फैसला सुनाने के लिए आज का दिन मुकर्रर किया था।
गौरतलब है कि गत सोमवार रात शाहबाग पुलिस स्टेशन को सौंपे जाने से पहले रोजिना को पांच घंटे से अधिक समय तक सचिवालय के अंदर स्वास्थ्य मंत्रालय में रखा गया था। उसे ‘महत्वपूर्ण’ दस्तावेजों को छिपाने के आरोप में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts