लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाकाल के दौरान हो रही बीमारी व मृत्यु के संबंध में सरकारों की घोर अनदेखी उपेक्षा की खबरें अति दुखद है।
उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत है। इसी प्रकार यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो गई है।


उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु की सही जांच ना होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो अनुचित है। सरकार इस पर तुरंत ध्यान दें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts