मेरठ। जिला मेरठ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसो. के अध्यक्ष नरेश चन्द्र गुप्ता व महामंत्री रजनीश कौशल ने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा महेश बंसल से कोरोना काल में प्राइवेट चिकित्सको द्वारा बढाई फीस  कम करने व गरीब को फ्री में देखने के साथ नामी गिरामी कंपनियों की दवाई लिखने के बजाय केवल साल्ट का नाम लिखे। 
 पत्र में बताया है कि कोरोना काल में जब लोगों की नौकरी व व्यवसाय प्रभावित हुए हैं काफी लोगों की नौकरी चली गई वह काफी लोगों की सैलरी आधी हो गई वह व्यापारियों के  महामारी काल में कई-कई महीने दुकानें बंद हो गई उनका व्यवसाय चौपट हो गया है।  लोगों को मजदूरी नहीं मिली ऐसे भयानक समय में दो मांगे हैं
 पहली की कोरोना  कॉल की पहले फेस व सेकंड फेस में काफी लोगों की नौकरियां छूट गई या उनकी सैलरी आधी हो गई व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद रहे जिससे उनको काफी आर्थिक नुकसान हुआ ऐसे महामारी के समय पर वह डॉक्टर को निर्देशित करने कि वह अपनी फीस में कटौती करें वह गरीब लोगों को  फ्री देखने की व्यवस्था करें 
दूसरी मांग डॉक्टर पेटेंट या ब्रांडेड दवा ना लिखें सिर्फ साल्ट नाम लिखें जिस से जिस भी कंपनी का सस्ता साल्ट उपलब्ध होगा उसे मरीज ले सके अपनी सुविधा अनुसार खरीद सकें हां इसके अंदर बिल लेने की बाध्यता जरूर होनी चाहिए।दुकानदार को भी देना चाहिए व मरीज को भी मांगना चाहिए। जिससे दवा की गुणवत्ता बनी रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts