मेरठ। अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के बाद हुई शासन की सख्ती पर आबकारी विभाग अधिकारियों की नींद टूटी और उन्होंने देशी शराब दुकान की ओर दौड़ लगा दी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह और पुलिस की टीमें भी साथ रही। महानगर की देशी सरकारी शराब की दुकानों पर शराब की चेकिंग के साथ ही बोतलों और पव्वों पर बार कोडिग और हालमार्क चेक किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टाक रजिस्ट्रर भी चेक किया। सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने आबकारी विभाग और इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष सिंह के साथ महानगर की कई देशी शराब की दुकानों पर छापा मारा। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना था कि लोग सरकारी दुकानों से ही शराब खरीदें। वे शराब खरीदते समय अपने मोबाइल में बार कोड स्कैन कर शराब की गुणवत्ता को जांच सकते हैं। शराब के ठेकों पर छापामारी से हड़कंप मचा रहा। बता दे कि मेरठ में पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई। लेकिन आबकारी विभाग और प्रशासन की ओर से पूरे मामले में लीपापोती की गई। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts