मेरठ। बुधवार को  हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक दिनेश खटीक  सीडीओ सुशांत चौधरी ,एसडीएम  कमलेश गोयल , बीडीओ शैलेंद्र चौधरी ईओ बहसूमा एवं हस्तिनापुर नवीन राय एवं मुकेश मिश्रा  के द्वारा हस्तिनापुर पर आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया गया।  जिसमें हस्तिनापुर के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनकी स्थिति गंभीर है सैचुरेशन नहीं मेंटेन कर पा रहे हैं।  उनको इस वार्ड में भर्ती किया जाएगा जिसमें दवाई ऑक्सीजन भर्ती की सुविधा बिल्कुल फ्री होगी।
  सीएचसी प्रभारी डा अंकुर त्यागी ने बताया  जो मरीज बहुत ज्यादा गंभीर होंगे उनको इस वार्ड से सीधे मेडिकल रेफर कर दिया जाएगा। उन्होंने वैक्सीनेशन हस्तिनापुर में चल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विवरण दिया। इस दौरान  विधायक और एसडीम जी के द्वारा निगरानी समिति हस्तिनापुर ग्रामीण दोनों को बीडीओ ऑफिस एवं नगर पंचायत को सौ-सौ दवाई की किट दी गई जो कि प्रत्येक गांव में जाकर कोरोना पॉजिटिव एवं लक्चन युक्त  मरीजों को दवा वितरित करेंगे, साथ ही विधायक ने हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25लाख रुपए का  सीडीओ को पत्र दिया। जिससे  सीएचसी हस्तिनापुर  पर एक ऑक्सीजन की व्यवस्था विधायक निधि से लगाया जाएगा, साथ ही और कोविड़ आइसोलेशन वार्ड एवं वैक्सीनेशन का निरीक्षण डॉक्टर प्रिया एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ के द्वारा सामुदायिक हस्तिनापुर पर किया गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अंकुर त्यागी ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह सभी 45 वर्ष से आयु के अधिक व्यक्ति जिनको प्रथम डोज लगनी है वह मीवा अलीपुर मोर्ना लतीफपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर रानी नगला बडावली मोर खुर्द पर आकर अपना व्यक्ति नेशन कराएं उनको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।
इस दौरान सीएचयी पर २३४ लाभार्थियों की जांच की गयी। जिसमें ३ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । उन्होने बताया १८ प्लस के २५० लोगो की पहली डोज दी गयी। जबकि ४५ प्लस वाले २५० लाभार्थियों को डोज दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts