मेरठ। रोडवेज बसों में सफर करना अब और भी राहत भरा होने जा रहा है। खबर आ रही है कि अब यूपी की बसों में सुरक्षित यात्रा के लिए पैनिक बटन और जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी। जिससे आपका सफर और भी सुरक्षित हो जाएगा। यह दोनों सिस्टम साधारण और एसी दोनों प्रकार की बसों में लगेंगे। बटन से खासतौर पर महिलाओं को सुरक्षित किया जाएगा। जीपीएस से हर बस के वक्त पर नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए निर्भया फंड से 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है।
मेरठ परिक्षेत्र के परिवहन निगम के जीएम नीरज ने बताया कि यह फैसला लखनऊ में लिया गया है कि निर्भया फंड से रोडवेज 11750 बसों में पैनिक बटन और जीपीएस यानी ग्लोबल पोजीशन सिस्टम लगेगा। आने वाली 28 मई को ही टेंडर जारी किए जाएंगे और 11 जून को टेंडर फाइनल हो जाएंगे। टेंडर लेने वाली कंपनी अपनी कमांड सेंटर बनाकर डायल पुलिस से जोड़ देंगे और इस सुविधा को संचालित करेगी। जैसे ही रोडवेज में पैनिक बटन को प्रेस किया जाएगा। उसकी तुरंत बाद आसपास की पुलिस को सूचना मिल जाएगी कि किसी को कोई दिक्कत है। बस कहां पर है और किस बटन से पैनिक होने की सूचना मिली है। उसकी लोकेशन तुरंत पुलिस को पहुंच जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल यूपी की रोडवेज बसों में पैनिक और जीपीएस बटन लगने से लोगों को राहत की खबर मिलेगी और साथ ही साथ महिलाओं के लिए तो यह एक वरदान जैसा साबित होगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts