MEERUT-  शांति निकेतन विद्यापीठ में चल रहे ऑनलाइन समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया ।जिसमें बच्चों ने रेडियो जॉकी में विज्ञापन , साक्षात्कार का आयोजन व स्क्रिट सीखी । बच्चों ने अपने परिवार जनों के साक्षात्कार के साथ ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड कर भेजी।वही बच्चों ने वेस्ट सामान से विभिन्न उपयोगी व कलात्मक चीजों पेन होल्डर  आदि का निर्माण किया । इसके अलावा बच्चों ने  स्केचिंग व पेंटिग सुंदर सुंदर चित्र बनाना व रंगों से सुसज्जित करना आदि सीखा । ऑरिगामी  नन्ही परी , हनी बी व आर्ट एवं क्राफ्ट में बच्चों ने पेपर के द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं , फूल , जानवर आदि बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । साथ ही बच्चों ने स्टोरी टेलिंग में विभिन्न शिक्षाप्रद कहानियां सुनी और सुनाईं।बच्चों ने विभिन्न सुंदर व कलात्मक  क्षमता का भी प्रदर्शन किया।  सभी गतिविधियों को सीखने में बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। गतिविधियों को सिखाने में सभी शिक्षकों का योगदान रहा।
विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन  एवं  प्रधानाचार्या  विभा गुप्ता ने सभी का उत्साहवर्धन किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts