मेरठ। कोरोना काल में मनमानी पर उतारू जिले के प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ उतरते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रशासन से प्राइवेट हॉस्पिटलों पर लगाम कसे जाने की मांग उठाई।
सपा नेता पवन गुर्जर के साथ लगभग आधा दर्जन सपा कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के ना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सपा कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। सपा नेता पवन गुर्जर ने आरोप लगाया कि महामारी के इस दौर में जिले के प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालक मनमानी पर उतारू हैं। मरीजों के तीमारदारों को अनाप-शनाप बिल बना कर दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद हॉस्पिटलों की निगरानी के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं। इतना ही नहीं नॉन कोविड हॉस्पिटलों में भी मरीजों के परिजनों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने वादा किया था कि सभी कोविड पेशेंट्स का इलाज मुफ्त होगा। लेकिन अस्पतालों में मरीजों के परिजनों से मोटा बिल वसूला जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। इसी के साथ ऑक्सीजन के अभाव में बंद पड़े कुछ हॉस्पिटलों को तत्काल शुरू किए जाने की मांग की। जिससे हॉस्पिटल और बेड के अभाव में दम तोड़ रहे मरीजों की मौत को रोका जा सके।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts