नई दिल्ली।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्न्ई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 100.19 रुपये, 95.51 रुपये और 93.97 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 84.89 रुपये, 92.17 रुपये, 89.65 रुपये और 87.74 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है। इस पूरे हफ्ते के दौरान इसमें 4.16 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 69.72 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 66.32 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल 3.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.11 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts