लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मेडिकल कॉलेज के कायाकल्प का प्लान तैयार कर लिया है। गुरुवार को उन्होंने कॉलेज में 500 नए बेड के अलावा 50 बेड वाला आईसीयू वार्ड बनाने ​का निर्देश दिया है।
कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट, सामान्य बेड और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ने से लोगों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी। वहीं, योगी सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए समय से पहले ही आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में युद्ध स्तर पर 'रक्षा कवच' यानी पीआईसीयू को तैयार किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में सभी हेल्थ सर्विसेज से लैस इस पीडियाट्रिक वार्ड के बनने से बच्चों को एक ही जगह पर बेहतर इलाज अपने ही जिले में मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts