नोएडा। प्राइवेट अस्पताल द्वारा कोरोना मरीज के लिए निर्धारित दरों से अधिक की वसूली करने पर सीजेएम ने प्राइवेट अस्पताल व सीएमएस को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है। आरोप है कि अस्पताल ने कोरोना मरीज के बिल में हड्डी के डॉक्टर का भी बिल  जोड़ दिया और 12 दिन के अस्पताल का बिल चार लाख 46 हजार रुपये बना दिया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में शासन ने लोगों को राहत देते हुए अस्पताल द्धारा लिए जाने वाले शुल्क की दरें तय की थीं, लेकिन फिर भी आरोप है कि अस्पतालों ने तय दरों से अधिक शुल्क वसूला है। इसकी शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री और शासन से मिल रही हैं। एक सप्ताह पूर्व नोएडा के दौरे पर आये मुख्यमंत्री भी इसको लेकर नाराजगी जता चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गये थे, लेकिन उसके बाद भी निजी अस्पतालों पर लगातार आरोप लग रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts