मेरठ। कोरोना संक्रमण पर भले ही स्वास्थ्य विभाग ने काबू पा लिया हो लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढती जा रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस से पीड़ित 16 मरीज मिले। वहीं कोरोना संक्रमण के भी 84 मरीज मिले हैं। ब्लैक फंगस के पीड़ित मरीजों की संख्या अब 200 तक पहुंच चुकी है। वहीं दो मरीजों को इलाज के बाद छुटटी दी जा चुकी है। ​अब तक कुछ 59 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। जिले में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 120 है। जबकि 16 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हो चुकी है। मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के 89 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 40 मरीज कोरोना पाजिटिव हैं जबकि 49 मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोरोना नहीं हुआ लेकिन ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं। इनमें से 10 मरीज गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं। ब्लैक फंगस से पीड़ित 10 मरीजों का सफल आपरेशन हो चुका है। इनमें से 6 की आंख निकाली जा चुकी है। देहात क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। ब्लैक फंगस को लेकर देहात क्षेत्र में काफी सतर्कता बरती जा रही है। चिकित्सकों की टीम देहात क्षेत्र में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर  रहीं है। वहीं ग्रामीणों को ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts