दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 225 यूनिट ब्लड एकत्रित


मेरठ। बागपत.बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ;एमआईईटीद्ध में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का समापन किया गया । जिसमें पहले दिन 169 यूनिट और दूसरे दिन 56 यूनिट रक्तदान हुआ। दो दिवसीय शिविर में कुल 225 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस दौरान कॉलेज के छात्र.छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में रेडियो पार्टनर मेरठ रेडियो 89.6 एफएम रहा। रक्तदान शिविर में एनएसएस इकाई, अहिंसा एमआईईटी कमेटी, एचडीएफसी बैंक और पीएल शर्मा जिला चिकित्सलय ब्लड बैंक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।एमआईईटी की अहिंसा कमेटी को सफल रक्तदान शिविर संचालन के लिए डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अहिंसा कमेटी से एकता सिंह, मंजरी अग्रवाल, अंजलि त्यागी, तरुण, दिव्यांशु, अनुज, सौरभ सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर  एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ नितिन शर्मा, डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, रक्तकोष प्रभारी डॉण्कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts