मेरठ । सरधना में भी कोरोना ने फिर से दास्तक दे दी है। चार दिन पहले मंढियाई गांव एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं, नगर में कई लोग कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में डीएम के. बालाजी ने सरधना को संवेदनशील कस्बा घोषित कर दिया है। सरधना के दो गांव सहित चार इलाकों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। मंढियाई, जुल्हेड़ा, अशोक की लाट व गंज बाज़ार इसमें शामिल हैं। उधर, अतिसंवेदनशील इलाके घोषित होने के बाद भी प्रशासन की ओर से यहां कोई सख्ती नहीं की गई है। बाज़ार में भीड़ पहले से अधिक है। मास्क का प्रयोग लोग नहीं कर रहे हैं। सामाजिक दूरी भी लोग भूल चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts