संक्रमितों के इलाज की तैयारियों का जायजा लेंगे, हाईलेबल बैठक में होगी समीक्षा
-मेडिकल प्रशासन तैयारियों में जुटा, फायर सेफ्टी ड्रिल की, तमाम वार्ड किए गए चकाचक

 
मेरठ। कोरोना को लेकर लगातार खराब हो रहे हालातों तथा स्थिति के विस्फोटक होने के चलते संक्रमितों के इलाज की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को मेडिकल आ रहे हैं। उनके दौरे के मददे नजर मेडिकल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। 
                मेडिकल के तमाम वार्ड चकाचक किए जा रहे हैं। साफ ही मेडिकल प्रशासन ने गुरूवार को फायर सेफ्टी को लेकर ड्रिल भी किया। पिछले दिनों देश भर के कई मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में आग की घटनाओं को देखते हुए यह मार्क  ड्रिल करायी गयी है। इन घटनाओं में कोविड अस्पताल में शामिल हैं जहां संक्रमित मरीज हताहत हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पता चला है कि मेडिकल में ही स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक हाइलेबल बैठक करेंगे। इसके अलावा एक संयुक्तङ्घ बैठक भी होगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल प्रशासन के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पिछले साल भी सुरेश खन्ना ने मेडिकल का निरीक्षण किया था। तब भी कोरोना संक्रमण पूरे पीक पर था। वैसे ही हालात एक बार फिर से बनते जा रहे हैं। मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि जहां तक संक्रमितों के इलाज की बात है तो वर्तमान में  मेडिकल में 250 बेड का अस्पताल पहले से काम कर रहा है। इस क्षमता को और भी बढ़ाया जा सकता है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि मेडिकल के अलावा प्राइवेट अस्पताल जहां पहले से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड काम कर रहे हैं, उनको भी अलर्ट पर रखा गया है। संक्रमण के मरीजों के बढ़ने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। सर्विलांस समेत तमाम अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। जहां तक संक्रमण के ग्राफ के बढ़ने की बात है तो पूरे देश भर में केस आ रहे हैं। लेकिन प्रभावी नियंत्रण के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts