चोरी की गाड़ियों के इंजन व चेसिस नंबर बदलने वाले तीन बदमाश सदर पुलिस ने दबोचे
 

मेरठ। हरियाणा निवासी शख्स कभी मेरठ आया नहीं, फिर भी जब मेरठ में उसकी बुलेट का चलान घर पहुंचा तो वह सिर पकड़ कर बैठ गया। बाद में उसने मेरठ पुलिस से संपर्क किया और बताया कि वह तो कभी मेरठ आया ही नहीं फिर उसकी 350 बुलेट का चालान कैसे कर दिया गया। दरअसल हुआ यह है कि पंचायत चुनाव के मददे नजर एएसपी सदर सूरज राय के निर्देश पर सदर पुलिस ने अभियान के दौरान 350 बुलेट का चालान किया। चालान आन लाइन जिस नंबर की बुलेट का चालान किया गया था वो उसके हरियाणा के मोबाइल पर आन लाइन पते पर पहुंच गया। तब कहीं जाकर पूरे मामले का खुलास हुआ। मामले का खुलासा होने के बाद सदर पुलिस ने हरियाणा नंबर प्लेट वाले 350 बुलेट मेरठ में चलाने वाले बदमााशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने शोएव पुत्र इमामुददीन निवासी किदवाई नगर लिसाडीगेट, मोहम्मद सरफराज पुत्र मोहम्मद चांद मियां निवासी सराय बहलीम कोतवाली व मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद इदरीस को गिरफ्तार कर लिया। इनके दो साथी जावेद पुत्र हारून निवासी सराय बहलीम व मोहम्मद हारून पुत्र हाजी अय्यूब निवासी सराय  बहलीम फरार हो गए। इंस्पेक्टर सदर बाजार बिजेन्द्र पाल राणा ने बताया कि बदमाश ने बताया कि यह बुलेट जावेद पुत्र हारून निवासी रांगडों की चौपाल कोतवाली कहीं से चोरी कर लाया था। उसके बाद हमने मिलकर इस गाड़ी का चेसिंस व इंजन नंबर भी बदल दिए। जावेद चोरी के वाहनों के पेपर तैयार कराता है। अब तक दर्जनों ऐसे वाहन बेच चुके हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार बिजेन्द्र पाल राणा, उप निरीक्षक आशु भारद्वाज, कास्टेबल विशाल खैवाल, पंकज कुमार व विनय कुमार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts