मेरठ ।मेरठ में राजेंद्र नगर, पल्हैड़ा, जयभीमनगर, सरधना, कंकरखेड़ा आदि क्षेत्र कोरोना संक्रमण को लेकर अति संवेदनशील हो चुके हैं। इन इलाकों से संबंधित मोहल्लों में पिछले कुछ दिनों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने कहा है कि जहां से अधिक संक्रमित आ रहे हैं तो उन इलाकों में घर-घर जांच कराई जा रही है। लोगों से भी अपील है कि यदि वे किसी संक्रमित के संपर्क में रहे हैं तो जांच करा लें।
एक अप्रैल के बाद से मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। 12 अप्रैल तक जिले में 1580 केस और छह लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को 299 केस और मिले। दो लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब आंकड़ा 1879 हो चुका है। आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राजेन्द्रनगर, पल्हैड़ा, जयभीमनगर, नंगलाबट्टू, सरधना, कंकरखेड़ा ऐसे इलाके हैं जहां करीब सौ या सौ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इन इलाकों में शहर की बड़ी आबादी निवास कर रही है। ऐसे में इन इलाकों के लोगों से अपील है कि सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना की जांच करा लें।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट
क्षेत्र मिले केस(12 अप्रैल तक)
राजेन्द्रनगर 135
पल्हैड़ा 134
जयभीमनगर 125
नंगलाबट्टू 98
सरधना 98
कंकरखेड़ा 95
दौराला 70
कैंट 68
कसेरुबक्सर 67
पुलिस लाइन 64
लल्लापुरा 50
मलियाना 50
संजय नगर 48
साबुनगोदाम 47
अब्दुल्लापुर 44


No comments:

Post a Comment

Popular Posts