मेरठ। बेटे को शादीशुदा महिला के साथ घूमता देख युवक की मां भड़क गई। कहासुनी के बाद उसने अपने बेटे व उसकी प्रेमिका की कमिश्नरी चौराहे पर चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। हंगामा बढऩे पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने बामुश्किल प्रेमी युगल को बचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमी युगल वहां से फरार हो गया। गंगानगर निवासी महिला ने बताया कि उसके छोटे बेटे को पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमजाल में फंसा रखा है। पूर्व में दोनों परिवारों का विवाद भी हुआ था। लेकिन उसके बावजूद भी महिला ने उसके बेटे से बात करना बंद नहीं किया। रविवार को महिला अपने बड़े बेटे के साथ दवाई लेने बच्चा पार्क जा रहा थी। कमिश्नरी चौराहे पर उसने अपने छोटे बेटे को पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ देख लिया। जिसे देखकर महिला भड़क गई। उसने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वह फरार होने लगे। बामुश्किल युगल के वाहन के सामने बाइक रोककर उन्हें रोका गया। कहासुनी के बाद महिला ने चौराहे पर ही दोनों की चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से चौराहे पर हंगामा हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने बामुश्किल प्रेमी युगल को महिला से बचाया। इसी बीच मौका देखकर प्रेमी युगल फरार हो गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दकी का कहना है कि किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment