मेरठ। भीम आर्मी के प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर तेजगढ़ी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रेस वार्ता को अनुमति न मिलने के बाद पत्रकारों से औपचारिक बातचीत की। कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को हरा कर योगी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं। कहा कि मोदी व योगी सरकार बेरोज़गारी चरम पर है। कृषि कानून से किसानों का शोषण होगा। बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। हत्या लूट डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी सप्ताह पंचायत प्रत्याशियों की होगी घोषणा ज़िला महासचिव शमीम चौधरी ने बताया कि, पंचायत चुनावों में लगभग दस वार्डों के प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय हो चुका है जबकि शेष वार्डों से प्राप्त आवेदन विचाराधीन है । जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राछौती ने बताया भीम आर्मी व आसपा नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से चयनित प्रत्याशियों की घोषणा पश्चिम प्रभारी विनोद तेजयान और संजीव पाल द्वारा इसी सप्ताह कर दी जाएगी । इस दैरान राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य हाजी सबील, मेरठ मंडल प्रभारी सुभाष जाटव, मंडलाध्यक्ष विकास हरित, शहज़ाद शेख़, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रमेश हल्देनिया, डॉ ओमप्रकाश, यूनुस सैफ़ी, पीताम्बर प्रजापति, शान मोहम्मद, चरण सिंह, अनवार प्रमुख, सागर लिसाड़ी, शाहबाज़ बदर, अमरपाल सैनी, ख़ालिद डुंगरावली, बेगराज सिंह आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment