जमानत पर रिहा, मुजफ्फरनगर दंगे में दिए थे भड़काऊ भाषण


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने 2013 के एक मुकदमे में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट ने उन्हें दो जमानती व 25 हजार रुपए बेल बांध भरने पर रिहा कर दिया। विधायक विक्रम सैनी पर आरोप था कि 2013 में उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाया था।
2013 दंगे के दौरान कवाल गांव से एक समाज की युवती दूसरे समाज के युवक के साथ चली गई थी। उस दौरान जानसठ कोतवाली पुलिस ने इस मामले में विक्रम सैनी के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या पांच रामसुध के समक्ष चल रही थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश न होने पर उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts