मेरठ । मवाना ब्लॉक समेत जिले के सभी ब्लॉकों में इस समय पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। मवाना में गुरुवार को देर शाम बैलेट पेपर पहुंच गए हैं बाकी शुक्रवार दोपहर तक पहुंच जाएंगे। बैलेट पेपर ब्लॉक कार्यालय के सभागार में कड़ी सुरक्षा में रखवा दिए गए हैं। वहां पर चार पुलिस और चार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा लिफाफे से लेकर स्टेशनरी तक सबका बंदोबस्त करने में ब्लॉक प्रशासन जुटा है।

गुरुवार देर शाम मेरठ मुख्यालय से जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने बैलेट पेपरों को ब्लॉक सभागार में कड़ी सुरक्षा में रखवाया। इसके अलावा सुरक्षा में चार सिपाही और चार सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई। उन्होंने बताया कि बैलेट पेपरों की सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। अन्य चुनावी सामग्री के बंदोबस्त में भी प्रशासन जुटा है। खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अधिकांश बैलेट पेपर मिल चुके हैं। बाकी भी आज पहुंच जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts