मेरठ। अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी से अधिक कीमत पर सामान बेचने वालों पर सरकार सख्त रुख अपना रही है। बाट माप विभाग के अफसरों ने जिले में कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले व्यापारियों के चालान काटे। अफसरों ने सख्त चेतावनी दी कि यदि एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर कोई भी दुकानदार सामान बेचते पकड़ा जाएगा तो उस पर 50 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। बता दें कोरोना काल में अनेक व्यापारियों ने अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी से अधिक सामान बेचना शुरू कर दिया है। ग्राहकों की इस तरह की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दिए। बाट माप अधिकारी विधिक माप विज्ञान अधिकारी कल्पना तोमर ने को अपनी टीम के साथ मवाना नगर में हस्तिनापुर रोड पर पवन बंसल की दुकान पर गेहूं के पैकेट पर मूल्य नहीं छपा हुआ पकड़ा। एक कन्फैक्शनरी दुकानदार और गोल मार्केट के दूसरे कन्फैक्शनरी दुकानदार को एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचते हुए पकड़ा। अधिकारी ने इन तीनों व्यापारियों के चालान काट दिए। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि दूसरी बार ऐसा करते हुए पकड़े गए तो 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। एमआरपी से ज्यादा पर सामान बेचने नहीं दिया जाएगा। बताया कि वर्तमान में ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने वालों को अधिकतम 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होता है। पहली गलती पर 25 हजार रुपये का जुर्माना हैए जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment