मेरठ । शुक्रवार सुबह को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर टर्बो गट्स एंड ग्लोरी कारपोरेट लीग एडिशन .4 के ओपन कैटेगरी का पहला सेमीफ ाईनल मैच  लेम्फोर्ड लीपर्स और पहलवान तलाहवास के बीच खेला गया जिसमें लेम्फोर्ड लीपर्स  ने अपना मैच 8 विकेट से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहलवान तलाहवास के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहलवान तलाहवास  ने 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए जिसमें शिबलि  ने 30 गेंदों में  30 रन और शहज़ाद ने 37 गेंदों में 18 रन बनाए। गेंदबाजी में लेम्फोर्ड लीपर्स की तरफ से मुकेश ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट और हर्ष ने 5 ओवर मे 37 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेम्फोर्ड लीपर्स ने 11.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर अपना मैच जीत लिया। जिसमें आयुष ने 37 गेंदों में 40 रन और अनुराग ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए। गेंदबाजी में लेम्फोर्ड लीपर्स  की तरफ से ओपन कैटेगरी का दूसरा सेमीफाइनल मैच वत्स स्पोर्ट्स और पुलिस पैंथर्स के बीच खेला गया। जिसमें वत्स स्पोर्ट्स ने अपना मैच 68 रन से जीत लिया। टॉस जीतकर वत्स स्पोर्ट्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वत्स स्पोर्ट्स ने अपने निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जिसमें विजय ने 30 गेंदों में 49 रन और अर्पित ने 14 गेंदों में 40 रन बनाए। गेंदबाजी में पुलिस पैंथर्स की तरफ से सागर ने 5 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट और सचिन ने 5 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस पैंथर्स की टीम ने 22.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें मनी ने 31 गेंदों में 35 रन और उपेंद्र ने 13 गेंदों में 27 रन बना।  गेंदबाजी में वत्स स्पोर्ट्स की तरफ से समीर ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट और कपिल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। इस अवसर पर गेम सिटी एरेना के फाउंडर नलिन अग्रवाल मौजूद रहे। अगला मैच शुक्रवार शाम को एलिट कैटेगरी में ब्लू ग्रिमर्स और वत्स स्पोर्ट्स के बीच फ्लड लाइट्स की रोशनी में खेला जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts