शुक्रवार को मिले 9,695 नए संक्रमित


लखनऊ । प्रदेश के नौ जिलों में गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी कोरोना वायरस के नए संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। यह पूरी रफ्तार में है और बीते 24 घंटे में 9,695 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक के सर्वाधिक संक्रमित मिलने का मिलने का रिकॉर्ड है।
प्रदेश में इससे पहले गुरुवार को ही एक दिन यानी 24 घंटा में 8490 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना था। प्रदेश में शुक्रवार को भी 36 लोगों ने दम तोड़ा है। इस तरह अब प्रदेश में एक्टिव केस की कुल संख्या 48306 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1.97 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। अब तक 3.63 करोड़ लोगों की जांच की गई है। प्रदेश में कोविड संक्रमण से अब तक 9,039 लोगों की मृत्यु हो गई है।
राजधानी लखनऊ में आंकड़े काफी तेजी पकड़ चुके हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 2934 नए केस आए हैं, जिनमें से 14 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1016, वाराणसी में 845, कानपुर में 522, गोरखपुर में 333, गौतमबुद्धनगर में 225, झांसी में 190, मेरठ में 156, रायबरेली में 145, मुरादाबाद में 126, बांदा में 119, मथुरा में 117, चंदौली में 111, अयोध्या में 109 तथा बरेली में 103 नए संक्रमित मिले हैं।
दूसरी डोज के बाद भी हो रहे कोरोना पाजिटिव
हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोविड पॉजिटिव हैं।
वाराणसी के सीएमओ की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। डॉ. वीबी सिंह वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहारा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका कल कोविड टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने सभी से अपील की है कि लोग मास्क जरूर लगाने के साथ ही साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts