.निगम के वार्ड 59 के लिए मतदान 4 मई को 82 में चुनाव का इंतजार


मेरठ। नगर निगम के वार्ड 59 के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को कांग्रेस के अरूण कौशिक व भाजपा के शुभम रस्तौगी ने नामांकन किया। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन सोमवार को दाखिल हो चुका था। मंगलवार को उनका पार्टी संबिल रिटर्निग आफिसर को दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकरए प्रवक्तल अखिल कौशिक, अनिल शर्मा, रोबिन नाथ गोलू, तनवीर एडवोकेट, सलीमुददीन शाह, नफीस सैफी, तेजपाल डाबका आदि भी मौजूद रहे। जबकि भाजपा के प्रत्याशी शुभम रस्तौगी का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वर्तमान में नगर निगम के दो पार्षर्दो किशन कन्हैया व सईद अख्तर अंसारी के निधन के चलते वार्ड 59 व 82 में चुनाव होने हैं। वार्ड 59 के चुनाव की अधिसूचना तो जारी कर दी गयी। लेकिन 82 के चुनाव को लेकर अभी इंतजार करना होगा। हालांकि नगर निगम पार्षद कुंवर इकरामुददीन वालियान ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दोनों ही वार्ड के चुनाव एक साथ कराए जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts