मंगलवार को भी 108 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले
 

मेरठ।  जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तमाम चौकसी के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर अपने पैर फैला रहा है। मंगलवार को भी 108 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आईसोलेशन कर दिया गया है।
 मंगलवार की शाम को मेडिकल कालेज की मइक्रोबॉयालोजी लैब से आयी रिपोर्ट में 108 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 6533 सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे। मंगलवार को 38 मरीज को ठीक होने के बाद अस्पतालो से छूटटी देे दी गयी। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले है। उसमे से अधिक नौकरी पेशा, बिजनेसमेैन, स्टूडेंट, फार्मर, व शिक्षा विभाग के टीचर शामिल है। सबसे बडी  चौकाने वाली बात यह है। जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। उनमें अधिकतर की आये 50 साल से कम की है। इससे साफ पता चलता है। कि वह कोरोना का पालन नहीं कर रहे है। जिसके कारण वह संक्रमित हुए है। फूलबाग कालोनी नगला बटटू के 6 लोग अप्पू एक्लेव के एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना से संक्रमित है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts