आईआईटी साकेत के दो छात्र गुटों में भिड़त में एक की हालत नाजुक


मेरठ। सिविल लाइन थाना के साकेत स्थित आईआईटी के दो छात्र गुट मंगलवार की दोपहर आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके बीच जमकर चाकूबाजी हुई। एक छात्र ने तमंचा निकालकर दो बार फायर भी किए हालांकि कालेज प्रशासन व पुलिस फायरिंग की बात से अनभिज्ञता जता रही है। मारपीट व संघर्ष के दौरान छात्र एक दूसरे की जान लेने पर अमादा थे। दोनों गुटों में जमकर लाठी डंड और चाकू चले। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकत है कि सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया। कोई भी बीच बचाव तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। तभी अचानक कालेज के भीतर से कालेज प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ आया। उन्हें देखकर मारपीट पर उतारू छात्र भागने लगे। स्टाफ ने पीछा कर अंकित निवासी जेल चुंगी को दबोच लिया। एक छात्र जिसका नाम हिमांशु त्यागी निवासी सिंघावली अहीर बागपत बताया गया है, खून से लथपथ वह सड़क पर बेहोश पड़ा था। उसको गाड़ी में डालकर अस्पताल भेजा गया। आईआईटी का स्टाफ दबोचे गए अंकित को लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचा। उसे पुलिस ने हवालात में डाल दिया है।  मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts