45वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक जरूर लगवाएं टीका : आलोक सिंह


नोएडा, 5 अप्रैल 2021 । पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा सिंह ने सोमवार को राजकीय आयर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना टीका की दूसरी डोज लगवाई गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से ४५ वर्ष एवं उससे अधिक की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अतः जनपद के सभी पात्र नागरिक सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाकर अपने को कोरोना से सुरक्षित बनाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि टीका लगवाने के बाद कोई भी नागरिक कोरोना को लेकर अपने जीवन में ढिलाई न बरतें। घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं गमछे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। अपने नित्य जीवन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और बार-बार हाथ धोकर कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने को सुरक्षित बनाएं।

फोकस टीकाकरण आठ से
फोकस टेस्टिंग की तरह ही अब फोकस टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। विभिन्न व्यवसाय के लोगों के लिए फोकस टीकाकरण अभियान 8 से 23 अप्रैल तक चलेगा। इसमें शिक्षक, वकील, बैंक, प्राइवेट कर्मचारी, व्यापारी, चालक वर्ग को टीका लगाया जाएगा। इन व्यवसाय से जुड़े 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं।  अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आठ और नौ अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक उम्र के मीडियाकर्मी, विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक, दुकानदार, व्यवसायी अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। इसी तरह 10 अप्रैल को बैंक और इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें उनकी एसोसिएशन, यूनियन आदि से टीकाकरण कराने की अपील की जाएगी। 12, 13, 14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेजों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को विशेष मौका दिया जाएगा। 15 और 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी दुकानदारों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद 17 और 19 अप्रैल को जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, उनके ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को खास मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है। 20 और 21 अप्रैल को अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की विशेष व्यवस्था रहेगी। 22 और 23 अप्रैल को निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालयों के लोगों को टीकाकरण करवाने का विशेष मौका दिया जाएगा।
 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts