हाई स्पीड ब्राडबैंड के साथ फाइव.जी की गति से दौड़ेगा मोबाइल और लैपटॉप


मेरठ। हाई स्पीड इंटरनेट के साथ वाई.फाई द्वारा फाइव जी की गति से मोबाइल और लैपटाप चलेगा। इससे बड़ी से बड़ी फाइल को इंटरनेट से आसानी से भेजा जा सकता है। बीएसएनएल फाइबर टू होम कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को आधुनिक राउटर उपलब्ध कराने जा रहा है।
कोरोना सक्रमण के बाद अधिकांश इंजीनियरों को अभी घर में रह कर ही काम करना पड़ता है। इससे तेज गति के इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इसके लिए वे फ ाइबर टू होम का कनेक्शन लेते हैं। इसकी गति सौ एमबीपीएस होती है। घर बैठ इंजीनियर बड़ी से बड़ी फाइल इंटरनेट के द्वारा भेज देते हैं। फाइबर टू होम के कनेक्शन को केबिल द्वारा डेस्कटॉप या लैपटाप से जोड़ना होता है, तब यह गति मिलती है। आधुनिक सुविधा वाले लैपटाप में केबिल से जोड़ने की कोई सुविधा नहीं होती है। यह वाई.फाई द्वारा इंटरनेट सिस्टम से जुड़ता है। इसके अलावा कई इंजीनियर छोटी मोटी फाइल भेजने के लिए घर के परिसर में चलते.फिरते काम करना पंसद करते हैं। वाई.फ ाई में इंटरनेट की गति घटकर 10 एमबीपीएस रह जाती है। इस फाइल को भेजना कठिन हो जाता है। इस तरह की शिकायत बढ़ती जा रही है। बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को रोकने के लिए पुराने राउटर के स्थान पर आधुनिक राउटर उपलब्ध कराने जा रहा है। इसमें चार एंटीना होगा। इसके उसके बाद वाई.फाई की गति बढ़कर 80 से अधिक एमबीपीएस हो जाएगी। इसके बाद सौ मीटर के क्षेत्र में उपभोक्ता वाई.फाई के द्वारा फाइव जी की गति से चलने वाले इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को 45 सौ रुपये राउटर की कीमत देनी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts