मेरठ। गेहूं की खरीद ई पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज मशीन) के जरिए की जाएगी। गेहूं क्रय केंद्रों पर अब किसान अंगूठा लगाकर गेहूं बेच सकेंगे। मेरठ मंडल में पिछले साल 220 गेहूं क्रय केंद्र थे जिन्हें बढ़ाकर अब 239 कर दिया है। संभागीय खाद्य नियंत्रक (प्रभारी) तथा एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने प्राधिकरण कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पहली बार गेहूं क्रय केंद्रों पर ई पॉप मशीन लगाई गई हैं जो सरकारी राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल मशीन की तरह होंगी। बताया कि इसमें अंगूठा लगाते ही जानकारी मिल जाएगी। बिचौलियों का चक्कर भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने किसानों से गेहूं क्रय केंद्रों पर ही गेहूं बेचने की अपील की है। दावा किया कि 72 घंटे में किसानों के खाते में भुगतान पहुंचेगा। कहा कि इस बार कोई लक्ष्य नहीं है। जो किसान स्वयं नहीं आ सकते वह नॉमिनी बनाकर अन्य व्यक्ति द्वारा भी क्रय केंद्र पर गेहूं बेच सकते हैं। इतना ही नहीं खेत के मालिक के अलावा पट्टेदार भी गेहूं बेच सकेंगे। उन्होंने खरखौदा समेत तीन क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया। बताया कि केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, पानी, तिरपाल, पार्किंग आदि की पूरी व्यवस्था है। पिछले साल जहां करीब 3000 किसान पंजीकृत थे वहीं इस बार यहां आंकड़ा 11000 है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts