मेरठ।  बुधवार को इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग की ओर से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निबंध प्रतियोगिता कराई गई।  जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 निबंध प्रतियोगिता का विषय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्ष गाथा रहा।  निबंध प्रतियोगिता में दो विश्वविद्यालयों के तीन महाविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 
प्रतियोगिता में एनएएस कॉलेज समाजशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मालती मुख्य अतिथि तथा इस्माईल डिग्री कॉलेज की राजनीतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिवाली अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रही। इस्माईल डिग्री कॉलेज समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति कौशिक ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डॉ सुब्रत त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के निष्पादन में पूजा राय और निगहत सैय्यद का भी सहयोग रहा। इस दौरान अमित कुमार कविता अग्रवाल उज्जवल और प्रवीण का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts