मेरठ। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही लोग वैक्सीन लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। जनवरी में जब स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन शुरू किया तो स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे और विभाग को टारगेट पूरा करने के लिए पसीना बहाना पड़ा था। अप्रैल में जब कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़ा तो लोग खुद ही वैक्सीन लगवाने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। नगर निगम मेरठ डिस्पेंसरी कुंडा में पहुंचकर उद्यमी राजकुमार शर्मा ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने उद्यमियों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। सम्राट पैलेस में राजबाला ने भी खुद टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। शुरुआत में वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रांति फैली हुई थी। इसके कारण वैक्सीनेशन के पहले दो चरणों में कम संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। जैसे ही तीसरे चरण की शुरुआत हुई तो बुजुर्गों ने सभी भ्रांतियों को तोड़ दिया। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार केवल 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment