पॉजिटिव व्यक्ति के घर के आसपास व घर के सदस्यों की प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत सैम्पलिंग की जायेः जिलाधिकारी
सैम्पलिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग में कोई शिथिलता न बरती जाये
मुजफ्फरनगर, 22 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज जाकर स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल के चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पॉजिटिव व्यक्ति मिलने पर उनके घर के आसपास व घर के सदस्यों का तत्काल सैंम्पल एकत्र किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलने पर तत्काल सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाये और उनसे जुर्माना वसूला जाये। सैम्पलिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग में कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना के दृष्टिगत गांवों व वार्डो में नियमित सफाई, फॉगिग व सैनेटाइजेशन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर तत्काल सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाये। इस अभियान में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से निरन्तर उनके स्वास्थ्य के बारे में संवाद बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के मेडिकल स्टॉफ, नोडल अधिकारी व सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कोरोना से प्रभावितों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वार्ड में जाकर स्वयं विजिट करें। इस अवसर पर उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने द्वारिका सिटी में कोविड केयर सेन्टर बनाये जाने के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एम एस. फौजदार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment