मेरठ।  घरेलू बत्ती पंखा एवं किसान उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में राहत देने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना की तिथि 15 अप्रैल  तक बढ़ायी गई है एवं योजना की अन्तिम तिथि १५ अप्रैल से आगे विस्तारित करने की संभावना क्षीण है, जिसको दृष्टिगत करते हुये प्रतिदिन कैम्पों का आयोजन करने का निर्णय प्रबन्धन द्वारा लिया गया है। प्रतिदिन आयोजित होने वाले शिविरों की दिनांक, स्थान इत्यादि की सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समाचार के रूप में प्रकाशन करने के निर्देश प्रबन्धन द्वारा दिये गये हैें।

निगम द्वारा एसडीओ से लेकर लाईनमैन तक पंजीकरण कराने के लक्ष्य फील्ड इकाईयों को दिये गये है।ं योजना के अन्तर्गत 863343 बकायेदार उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिन पर  3020399.17 लाख़ की धनराशि बकाया है। इसमें मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 103263 बकायेदार उपभोक्ताओं पर 35468.13 लाख, गाजियाबाद क्षेत्र में45027 उपभोक्ताओं पर  14199.41 लाख, मुरादाबाद क्षेत्र में 263090 उपभोक्ताओं पर 80906.66 लाख, सहारनपुर क्षेत्र में 282300 उपभोक्ताओं पर  114322.86 लाख, बुलन्दशहर क्षेत्र में 122675 उपभोक्ताओं पर  57434.67 लाख एवं नोएडा क्षेत्र में 46978 उपभोक्ताओं पर 18067.44 लाख का बकाया हैं। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक,अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देने के लिये ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियों एवं जनसुविधा केन्द्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि योजना की जानकारी देने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जाये एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार डुग्गी-मुनादी, लाउस्पीकर एवं पम्फलेट आदि वितरित कर किया जाये।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts