करन पब्लिक स्कूल व जेएमएस ने जीते मैच ,किया सेमीफाइनल में प्रवेश

 मेरठ।  करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे 11वे आल इंडिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार केा  दो मैच खेले गए। जिसमें करन स्कूल व जेएमएस ने मैच जीत कर सेमीफाइनल का सफर पूरा किया।
पहला मैच जूनियर वर्ग में खेला गया। जिसमे जूनियर वर्ग में करन पब्लिक स्कूल ने नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी को 2विकट से हराया। उसमें टास नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता ओर पहले बलेबाजी करने जा फैसला लिया। नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी जूनियर  ने 8 विकेट पर  25 ओवर में 161 रन बनाये जतिन 54, आरीब 27 रन व रितुराज ने 25रन  बनाए।  यश ने 2, अर्श  ने 3 विकेट और कार्तिक ने 1 विकेट लिया। बैटिंग करने के लिये उतरी करन पब्लिक स्कूल जू  21.3 ओवर में 7 विकेट पर 162 बना कर मैच जीत लिया। बैटिंग अर्श 45, रूद्र त्यागी ने 27 रन बनाए। जतिन को 1 व रितुराज को 2 विकेट  मिले।
दूसरे मैच जो सीनियर वर्ग में खेला गया। जे एम एस क्रिकेट एकेडमी ने बाईट क्रिकेट एकेडमी को हरा कर अपने तीनों लीग मैच जीत कर सेमी फ़ ाइनल में प्रवेश किया।ं टॉस अमृतसर  के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अमृतसर ने 25ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।  नोनू ने 36, रोहित   ने 30 रन बनाए। तुषार को 2  अर्श ने 2  व अक्षय  को 2विकेट  लिये। जे एम एस क्रिकेट क्रिकेट हापुड़ ने 18 ओवर में7 विकेट  पर 120रन  बनाए । बैटिंग आमिर  23, अफसन ने 24रन व फहीम ने 20रन बनाए। आदित्य व प्रभात को 3.3 विकेट  मिली। मैच का मैन ऑफ दी मैच अफसान को अमृतसर टीम के कोच अश्वनी द्वारा दिया गया।
१०१

No comments:

Post a Comment

Popular Posts