मेरठ । जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव में बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव कुछ अलग हो गए। बिना लड़े ही 3122 पंचायत प्रतिनिधि रविवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए। उनमें से 3079 ग्राम पंचायत सदस्य और 43 बीडीसी सदस्य हैं। अब ग्राम प्रधानों के लिए 3010, बीडीसी के लिए 2965 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 2432 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा।
नामांकन वापसी के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव आसान रह गया। 6373 पदों में से 3079 निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। वहीं बीडीसी के 824 पदों में से 43 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। जिला पंचायत के 33 और ग्राम प्रधानों के 479 पदों के लिए अब मारामारी की स्थिति रहेगी। जिला पंचायत के 33 वार्डों के चुनाव के लिए 451 प्रत्याशियों और ग्राम प्रधानों के लिए 3010 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। हालांकि सरूरपुर ब्लाक की रिपोर्ट देर रात नहीं आ सकी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts