मेरठ ।कोरोना काल में मानवीय संवेदनाओं के साथ जनता को विश्वस्तरीय चिकित्सीय सेवाओं से लाभांवित कर चुके छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सा के रूप में होम आईसोलेशन मरीजों की देखभाल के लिए टेलीमेडिसन सुविधा की विशेष शुरुआत की है।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने बताया कि सीएमओ कार्यालय द्वारा जिन रोगियों को होम क्वारंटाइन रहने की अनुमति दी गई है। ऐसे रोगियों के लिए बेहतर इलाज एवं देखभाल के लिए सुभारती अस्पताल ने टेलीमेडिसन सुविधा की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि घर पर क्वारंटाइन मरीज सुभारती अस्पताल की वेबसाइट hospital.subharti.org पर जाकर टेलीमेडिसन सेवा के लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नम्बर 6398610053 व 9897099801 पर सम्पर्क कर सकते है। पंजीकृत मरीज को अस्पताल की ओर से मेडिकल किट दी जाएगी, जिसमें एन 95 मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर एवं कुछ जरूरी दवाई उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसन द्वारा मरीज चैट, वाइस कॉल एवं वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकों के सम्पर्क में रहेंगे और अस्पताल की होम मॉनिटरिंग टीम घर जाकर मरीजों की जरूरी जांचों के सैंपल भी लेगी। उन्होंने बताया कि स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को भर्ती कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts