डा राजकुमार बने एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण 


 मेरठ। मेरठ में  तीन साल से अधिक मैराथन पारी खेलने वाले पूर्व सीएमओ डा राजकुमार एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण बने गये है। वर्तमान में एडिशन डायरेक्टर के पद पर तैनात डा रेनू गुप्ता के बुधवार को रिटायर होने के बाद भी डा राजकुमार को नयी जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुबारकवाद दी। 

  बता दें डा राजकुमार ने 7 जुलाई 2017 को मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभाला था। उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने नयी ऊचांईयों को छूआ परिवार नियोजन मामले में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ई संजीवनी में यूपी में मेरठ पहला स्थान मिला। कोरोना संक्रमण में काल में उन्होंने एक सेनापति के रूप में शानदार कार्य किया। जिसका कारण  प्रदेश के अन्य जिलों से कोरोना का संक्रमण कम रहा। डा राजकुमार को टीम को साथ लेकर कार्य करने के रूप में काफी सराहा गया। 25 नवम्बर को 2020 को शासन ने उन्हें सीएमओ के पद से हटा कर डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य का कार्यभार सौंपा । एडिशनल डायरेक्टर का पदभार मिलने पर डा राजकुमार का कहना है कि मंडल में शासन की सभी स्वास्थ्य योजनाओं आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। जिससे लोग सरकारी योजनाओं को फ ायदा उठा सके।वही नया पदभार मिलने पर डा संगीता गुप्ता, डा ज्योत्सना वत्स, डा रेनू गुप्ता ,  डा अंजु जोधा आदि ने उन्हें गुलदस्ता देकर शुभकामना दी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts