स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर , 101 स्थानो लगायी जाएगी वैक्सीन

   

मेरठ ।  कोरोना की कमर तोडने के लिये स्वास्थ्य विभाग की अग्रि परीक्षा आज से आरभ हो रही है। अभी तक 60 साल के बाद या किसी बीमारी से ग्रसित 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगायी जा रही है। लेकिन कोरोना के सक्रमण में अचानक आयी तेजी से बाद से केन्द्र सरकार के आदेश पर आज से पूरे जिले में 45 साल से अधिक उम्र जराज लोगों को कोवीशील्ड व कोवैक्सीन लगायी जाएगी। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है।
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण कुमार ने बताया जिले में 101  स्थानों पर वैक्सीन लगायी जाएगी। 44 प्राइवेट अस्पतालो में वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें संतोष हास्पिटल में कोवैक्सीन के अलावा अन्य प्राइवेट अस्पतालो में कोवीशील्ड वैक्सीन लगायी जाएगी। हर टीम केें 5 सदस्यों को रखा गया है। सभी 12 ब्लॉक के प्रभारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अप्रैल माह में जिले में 2.15 lakh वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। सीएचसी दौराला को 10085 हजार,परीक्षितगढ को 10310 हजार , भूडबराल  का टारगेट 9751 हजार, हस्तिनापुर को 8881 हजार, रोहटा के लिये 6180 माछरा को 10603,मवाना को 12965,सरूरपुर को 11642, सरधना को 11952, जानी खुर्द को 11633 ,भावनपुर केा 17146,खरखौदा केा 8313 , यूपीएचसी राजेन्द्र नगर केा11132, ब्रहमपुरी को 14249, साबुन गोदाम 8628, डफरिन महिला अस्पताल 3126 तहसील को 4292 मेडिकल कालेल पीपीसी में 3600, नगला बटटू 5573, यूपीएचसी कैंट को 7948 , पुलिस लाइन को 2921,कंकरखेडा केा 9726 , जाहिदपुर को 3629, मुलायम सिंह हॉस्पिटल केा 4867 व एचएचओ कैंट को 5000 का टारगेट मिला है।इसके लिये स्थानों को चिन्हित कर दिया गया है। भावनपुर ब्लॉक में १०स्थानों पर कोवीशील्ड वैक्सीन लगायी जाएगी।भूडबराल ब्लॉक में ६ स्थानों पर ब्रहमपुरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर कैं ट में दो स्थानों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगायी जाएगी। दौराला में चार स्थानों पर कोवैक्सीन डफरिन में दो स्थानों पर  हस्तिनापुर में ६  स्थानों पर जाहिदपुर एक स्थान पर जानी में सात स्थानों पर खरखौदा में ६ स्थानों पर माछरा में ६ स्थानों पर मवाना में ८ स्थानों पर को वक्सीन लगायी जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य ब्लॉकों में वैक्सीन लगायी जाएगी। 
 सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बताया सभी स्थानों पर वैक्सीन पहुंचा दी गयी है। वैक्सीनेशन कार्य सुबह 9 बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक होगा। इसके किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिये गये है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts