13,35065 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.जिलाधिकारी


 
मेरठ । जिलाधिकारी के बालाजी ने  बुधवार को  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा अपने कार्यालय कक्ष में की। उन्होने कहा कि पंचायत निर्वाचन को सुचितापूर्ण, पारदर्शीर् व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाये। कुल 13,35065 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जनपद में 479 ग्राम पंचायते, 6373 ग्राम पंचायत वार्ड, 824 क्षेत्र पंचायत वार्ड व 33 जिला पंचायत वार्ड है। वहीं 872 मतदान केन्द्र व 2351 मतदेय स्थल बूथ है। जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ग्रामो का भ्रमण कर वहां शांति व्यवस्था की स्थिति को सुनिश्चित कराये तथा ग्रामवासियों से बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैाधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts