जनपद में 7 से 22 मार्च तक मनाएगा जाएगा विशेष अंतरा पखवाड़ा
मेरठ, 6 मार्च 2021। सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम जिले में कारगर साबित हो रहे हैं। कोरोना काल के दौरान थमे अभियान को पूरी तरह कारगर बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 से 22 मार्च तक जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर विशेष अंतरा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसके तहत परिवार नियोजन अपनाने वाली महिलाओं को गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से वर्ष 2018 में परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा एवं गर्भनिरोधक गोली छाया लांच की गयी थी। कार्यक्रम के तहत महिलाओं को अनचाहे गर्भधारण से बचाने के लिए अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। उन्होंने बताया अंतरा इंजेक्शन एक बार लगने के बाद तीन माह के लिए गर्भधारण से निजात मिलती है। इसी तरह छाया गोली के सेवन से भी छह सप्ताह तक गर्भ ठहरने का खतरा नहीं होता है। दांपत्य जीवन परिवार नियोजन के साथ सुखमय बना रहता है। योजना के संचालन से वर्ष 2018-19 मार्च माह तक जिले की 2568 महिलाओं ने अंतरा व 2100 महिलाओं ने छाया का लाभ लिया। योजना के मुताबिक अंतरा इंजेक्शन अपनाने वाली प्रत्येक महिला व प्रेरित करने वाली आशा को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100-100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाते हैं। महिलाएं परिवार नियोजन के इस साधन को ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण के कारण अभियान को कुछ समय के लिये रोक दिया गया था, जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया 7 से 22 मार्च तक चलने विशेष अंतरा पखवाड़े में जिले के 12 ब्लॉक में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी ,पीएचसी, यूपीएचसी) जिला अस्पताल व डफरिन महिला अस्पताल में महिलाओं को परिवार नियोजन के लिये जागरूक करने के साथ अंतरा व छाया की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया जनवरी में 46 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन व 92 महिलाओं ने छाया की गोली लेकर परिवार नियोजन को अपनाया। फरवरी माह में 32 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन व 86 महिलाओं ने छाया टेबलेट का प्रयोग कर परिवार नियोजन को अपनाया।
उन्होंने बताया विशेष अंतरा पखवाड़े के लिये विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसके लिये जागरूकता रैली निकालने के साथ आशा व आंगनबाड़ी गांव-गांव में महिलाओं को परिवार नियोजन के लिये जागरूक करेंगी।
No comments:
Post a Comment