मेरठ। खादर क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान वन विभाग की टीम पर फायरिंग की गई और धारदार हथियारों से हमला किया गया। आरोपियों ने टीम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। वन दरोगा की ओर से सात लोगों को नामजद व पांच अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
खादर क्षेत्र के खरकाली क्षेत्र में बुधवार रात करीब 12 बजे वन दरोगा आकाश कुमार के नेतृत्व में टीम ने रेत खनन की सूचना पर निमका के पास खादर नहर पर दबिश दी और आरोपियों को रोकने का प्रयास किय। खनन माफिया ने टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने वन दरोगा आकाश कुमार , अमित कुमार, वन रक्षक मनोज कुमार व माली को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया। सूचना पर थाना पुलिस व वनक्षेत्राधिकारी जगन्नाथ कश्यप भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दी। इस बीच आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। इसे कब्जे में लिया गया है। घायलों को लेकर रेंजर जगन्नाथ कश्यप सीएचसी पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल मेरठ के लिए रैफर कर दिया। पीड़ित वन दरोगा आकाश कुमार ने प्रिंस, संजय, प्रमोद, अमित, डब्बू, सागर, सोहित निवासीगण शिवपुरी थाना परीक्षितगढ़ व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कातिलाना हमला, सरकारी काम में बाधा, खनन समेत कई गंभीर धाराएं लगाई हैं। कोतवाल आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts