मेरठ। मेडिकल कॉलेज समेत शहर में कई स्थानों पर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों का गिरोह काम कर रहा है। इस मामले में मेडिकल इंस्पेक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से बात की है। आरोप लगाया गया कि इस तरह की एंबुलेंस के चालक प्राइवेट अस्पतालों में सेटिंग करते हैं और मरीजों को मेडिकल कॉलेज लाने की जगह वहीं भर्ती कराते हैं। कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की बात कही गई है।
इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम ने बताया कि कई लोगों की शिकायत आई है कि एंबुलेंस चालक उन्हें प्राइवेट अस्पताल में छोड़कर निकल जाते हैं। मेडिकल कॉलेज में भी आए दिन इन एंबुलेंस चालकों का विवाद होता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से बात की गई है। उन्हें पूरा मामला संज्ञान में लाया गया है। पूर्व से ही उन्हें भी पूरे प्रकरण की जानकारी है। ऐसे में पता कराया जा रहा है कि किसके आदेश पर ये एंबुलेंस संचालित हैं और कब आदेश हुआ था। प्राइवेट एंबुलेंस में क्या तमाम सुविधाएं हैं, जो मानक के अनुरूप हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से लिखित शिकायत या पत्र मांगा गया है, जो इन एंबुलेंस की जांच के संबंध में है। इन एंबुलेंस को परिसर से बाहर कराया जाएगा और बाकी कार्रवाई भी होगी। यह भी बताया कि पूरा मामला आला अधिकारियों को भी बता दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts