मेरठ । समाजिक कार्यो में संलग्न पंख हौसलों की उड़ान संस्था, जीवनदान फाउंडेशन एवं समाधान संस्था ने मिलकर ने इस होली को विशेष तरीके से विशेष लोगों के बीच मनाई। समाजिक संस्थाओं ने मिलकर जीवन ज्योति निवास जाकर अनाथ एवं विशेष बच्चों को गुलाल लगाकर, मिठाई एवं फल वितरित किए।       
       पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना शर्मा ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा है कि हमारे पास हमारी देखभाल करने एवं जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे माता पिता एवं परिवार हमारे साथ है लेकिन इसी समाज मे कुछ ऐसे भी लोग है जो  त्यौहारों को भी उस खुशी के साथ नहीं मना पाते है, संस्था उन बच्चों को खुशियां पहुंचने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगो के बीच जाती रहती है एवं उनके उत्थान के लिए कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि हम यह कार्य किसी स्वार्थ के लिये नहीं बल्कि मन की शान्ति के लिए करते है और इस कारण हम समाज को भी समझने का प्रयास करते है मेरा आप सभी से भी विनम्र आग्रह है कि आप भी जरूरतमन्दों की मदद के लिए आगे आये, इससे आपको अनेक खुशी प्राप्त होगी जो मन को तृप्त कर देगी। इस दौरान सोनू शर्मा राहुल गुप्ता, नीलम राजपूत, राहुल प्रजापति, कामना चौधरी, पूनम एवं सौम्या आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts